fbpx

अमेरिकी संसद में भारत को NATO सदस्यता देने का प्रस्ताव

भारत के लिए  एक अच्छी  खबर आई है. अमेरिकी सीनेट के दो  सांसदों ने सदन में एक प्रस्ताव पेश किया है जिसके तहत उन्होंने भारत को नाटो सदस्य बनाने की बात कही है, ताकि भारत को आसानी से अमेरिकी हथियार बेचे जा सकें.  अगर ये प्रस्ताव पास होता है तो भारत को अमेरिका की तरफ से आधुनिक हथियार मिलने में आसानी होगी. जो दो सांसद ये प्रस्ताव लाए हैं, वह दोनों ही अलग अलग  पार्टी से तालुल्क रखते हैं. मार्क वॉर्नर डेमोक्रेटिक पार्टी से तो वहीं जॉन कॉर्नयेन रिपब्लिकन पार्टी से, इससे पहले दोनों ही भारत को अमेरिका का महत्वपूर्ण रक्षा सहयोगी घोषित करने की मांग कर चुके हैं. अगर भारत को  ये दर्जा मिलता है तो भारत, इजरायल, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया जैसे देशों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा. भारत और अमेरिका के बीच इन मुद्दों पर बात करने वाले US-INDIA स्ट्रेटेजिक एंड पार्टनरशिप फॉरम के प्रमुख मुकेश अघि ने भी अमेरिकी सांसदों के इस प्रस्ताव का समर्थन किया और कहा कि ऐसा करना भारत और अमेरिका की दोस्ती को और भी मजबूत करेगा. आपको बता दें कि अभी इस प्रस्ताव को सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेसेंटेटिव (गवर्नर) दोनों ही सदनों में पास होना होगा, तभी ये लागू हो पाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *