fbpx

31 अगस्त के दिन हुई कुछ प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं

1919: अमेरिकन कम्युनिस्ट पार्टी का गठन हुआ.

1947: हंगरी में सत्ता पर कम्युनिस्टों का अधिकार हो गया.

1957: फेडरेशन ऑफ मलाया वर्तमान में मलेशिया को ब्रिटेन से आजादी मिली.

1919: मशहूर साहित्यकार अमृता प्रीतम का जन्म हुआ था.

1994: आयरिश रिपब्लिकन आर्मी ने लंबे संघर्ष के बाद युद्ध विराम की घोषणा की.

1997: ब्रिटेन की राजकुमारी डायना और उनके प्रेमी डोडी अल-फायद पेरिस में एक कार दुर्घटना में मारे गए. उनकी कार एक फुटपाथ से जा टकराई थी. उस समय डायना की उम्र सिर्फ 36 साल थी.

2005: ईराक की राजधानी बगदाद में अल-आईम्माह पुल पर मची भगदड़ में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.