fbpx

व्यक्ति के चेहरे को देखकर उसकी बुद्धि का पता लगाया जा सकता है। यह कथन किसका है?

 

जाॅन कास्पर लेवेटर

आकृति विज्ञान के मार्ग दर्शक माने जाने वाले स्विस दार्शनिक जाॅन कास्पर लेवेटर ने मानव के स्वभाव एवं चरित्र को सही ढंग से समझने का प्रयास किया एवं अभूतपूर्व प्रयोगों के माध्यम से यह निष्कर्ष दिया कि मानव चेहरे के माध्यम से उस मानव में स्थित मानवीय गुणों व विशेषताओं का पता लगाया जा सकता है। इसी को आधार बनाकर लेवेटर ने आकृति विज्ञान के सिद्धान्त दिए।