fbpx

अमित शाह फिर साबित हुए BJP के चाणक्य,फिर मार ली बहुत बड़ी बाजी

देश के गृहमंत्री अमित शाह जी एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के लिए संकट मोचक साबित हुए हैं यह खबर  महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी है | हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हैं जिनकी अधिसूचना जारी हो गई है। महाराष्ट्र की बात करें तो यहां भाजपा अपना समीकरण मजबूत करने की कोशिश कर रही थी ताकि कांग्रेस को सत्ता पाने से रोका जा सके। बीजेपी की इस कोशिश में पार्टी को सफलता भी मिल गई है।

महाराष्ट्र में सीटों के बटवारें में दिक्कतें आ रहीं थी शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी में बात बन नहीं रही थी | इस समीकरण को सिद्ध करने के लिए अमित शाह ने गुरुवार को एक बैठक की थी। इसी बैठक में गठबंधन पर सहमति बन गई। मोदी अभी अमेरिका में ही हैं लेकिन यहां भाजपा के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। शिवसेना और भाजपा का गठबंधन हो गया है। चुनाव में बीजेपी के हिस्से 144 सीटें आई हैं। वहीं शिवसेना की बात करें तो वो 126 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं 18 सीटें सहयोगी दलों को मिली हैं। सीएम का पद भाजपा और डिप्टी सीएम का पद शिवसेना को मिलेगा।