fbpx

कौन से जानवर के दूध का रंग गुलाबी होता है

दरियाई घोड़ा (Hippopotamus)

दरियाई घोड़े के दूध का रंग गुलाबी होता है। इसके दूध में दो प्रकार के एसिड पाए जाते हैं जिसे hipposudoric acid और norhipposudoric acid के नाम से जाना जाता है। इन एसिड की वजह से ही दूध का रंग गुलाबी होता है। यह हिप्पो के शरीर पर जीवाणुओं को पनपने से रोकता है और उनकी त्वचा को भी स्वस्थ रखता है। ये हिप्पो की त्वचा को पराबैगनी किरणों से भी बचाते हैं।