fbpx

चीन को बड़ा झटका, सुरक्षा परिषद की बैठक में कश्मीर मुद्दे पर नहीं होगी चर्चा

चीन को मंगलवार उस समय बड़ा झटका लगा जब सुरक्षा परिषद ने बैठक में जम्मू कश्मीर को लेकर चर्चा ना करने का फैसला लिया। फ्रांसिसी डिप्लोमेट्स के सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा परिषद में आज कश्मीर पर चर्चा नहीं की जाएगी। हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है। कश्मीर को द्विपक्षीय मुद्दे के रूप में देखा जाना चाहिए। हमने हाल ही में इसे कई बार इस मुद्दे को उठाया है। जिसमें न्यूयॉर्क भी शामिल है।

बता दें कि, सुरक्षा परिषद ने चीन के कहने पर जम्मू-कश्मीर के मुद्दे एक बैठक बुलाई है। इस साल ये दूसरा मौका है जब सुरक्षा परिषद ने चीन के कहने पर ऐसी बैठक बुलाई है। इससे पहले अगस्त में भी चीन ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का मुद्दा उठाया था। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने 12 दिसंबर को सुरक्षा परिषद को एक चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने इसमें चिंता जाहिर करते हुए लिखा था कि आने वाले दिनों में कश्मीर में तनाव और बढ़ सकता है।

चीन के यीएन मिशन ने भी सुरक्षा परिषद को चिट्ठी लिखी है। इसमें लिखा गया है, ‘कश्मीर में हालात गंभीर हैं और ये और भी खराब हो सकते हैं। चीन चाहता है कि पाकिस्तान की बात मानी जाए और इस पर परिषद की एक बैठक हो।