fbpx

क्या आप जानते हैं कि महाभारत का पुराना नाम क्या था ?

जयसहिंता

महाभारत का पुराना नाम “जयसहिंता” था।यह महाग्रंथ विश्व का सबसे लंबा साहित्य ग्रंथ में से एक ग्रंथ है । जिसको हिंदू धर्म में पंचम वेद माना जाता है।संत को वेदव्यास द्वारा लिखा गया था उनका पूरा नाम ऋषि कृष्ण द्वैपायन वेद व्यास था । उन्हें इस महाग्रंथ को लिखने में 3 साल का समय लगा था।महाभारत का पुराना नाम “जयसहिंता” था इससे पहले इसे भारत महाकाव्य के नाम से जाना भी जाना जाता था।