fbpx

क्या आप जानते हैं कि प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहाँ अवस्थित है ?

हम्पी

Virupaksha temple

विरुपाक्ष मन्दिर हम्पी, कर्नाटक के कई आकर्षणों में से मुख्य है। 15वीं शताब्दी में निर्मित यह मन्दिर बाज़ार क्षेत्र में स्थित है। यह नगर के सबसे प्राचीन स्मारकों में से एक है। 1509 ई. में अपने अभिषेक के समय कृष्णदेव राय ने यहाँ गोपुड़ा का निर्माण करवाया था। भगवान ‘शिव’ को यह मन्दिर समर्पित है। विरुपाक्ष मन्दिर को ‘पंपापटी’ नाम से भी जाना जाता है। मन्दिर का संबंध इतिहास प्रसिद्ध विजयनगर साम्राज्य से है।हम्पी के कई आकर्षणों में से विरुपाक्ष मन्दिर मुख्य है। विरुपाक्ष मंदिर हंपी के उन गिने-चुने मंदिरों में से है, जिनमें आज भी विधिवत पूजा होती है |