fbpx

क्या आप जानते हैं कि भारत के किस राज्य में लगी है 100 वर्षों से आग ?

झारखंड का झरिया शहर
इस शहर के नीचे पिछले 100 सालों से आग धधक रही है।दरअसल, झारखंड का झरिया शहर प्राकृतिक कोयले के लिए विख्यात है लेकिन यहां पिछले सौ सालों से लगी भूमिगत आग अब झरिया शहर के नजदीक पहुंच गई है।

सरकार द्वारा लगातार इस आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आग बुझाने के सारे प्रयास विफल साबित हो चुके हैं। साथ ही आपको बता दें कि इस पर अब तक 2311 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, इतना ही नहीं भूमिगत आग के कारण कोलियरियों के पास बसीं एक दर्जन बस्तियां खत्म हो चुकी है।
यहां आग की शुरुआत 1916 में हुई थी, जब झरिया में अंडरग्राउंड माइनिंग होती थी। 1890 में अंग्रेजों ने इस शहर में कोयले की खोज की थी, तभी से झरिया में कोयले की खदानें बना दी गईं। पिछले सौ सालों में यहां का तीन करोड़ 17 लाख टन कोयला जलकर राख हो चुका है, इसके बावजूद एक अरब 86 करोड़ टन कोयला यहां की खदानों में बचा हुआ है, अब तक 10 अरब से अधिक का कोयला जलकर राख हो चुका है।