fbpx

क्या आप जानते हैं कि रविवार को छुट्टी क्यों दी जाती है?

10 जून 1890 को रविवार के दिन छुट्टी देने की शुरुआत हुई।

अंगेजो के शासन में मिल मजदूरो को सप्ताहों में सात दिन कम करना पड़ता था तो मजदूरो के लीडर मेघाजी लोखंडे ने मजदूरो के लिए सप्ताह में एक दिन की छुट्टी की मांग की लेकिन अंग्रेजों ने उनका यह फैसला नहीं माना और सात साल की लड़ाई के बाद अंगेजो ने मजदूरो को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी देने का फैसला किया।