fbpx

यूरोपीय संघ की संसद में पाकिस्तासन की हुई बड़ी बेइज्जती कहा – भारत में हमला करने वाले आतंकी पड़ोसी देश से आते हैं चांद से नहीं |

हमारे पडोसी देश पाकिस्तान ने तो न सुधरने की कसम खा रखी है बार बार विश्व समुदाय में अपनी फजीहत कराने के बाद भी वो सुधर नहीं  रहा है | पाकिस्‍तान  को कश्‍मीर मुद्दे  पर एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं | बावजूद इसके पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान  समेत वहां के छोट-बड़े नेता इस मुद्दे को तूल देने से बाज नहीं आ रहे हैं. पाकिस्‍तान कश्‍मीर मुद्दे को लेकर कभी घुटने टेक देता है तो कभी इमरान खान पाक अधिकृत कश्‍मीर  के युवाओं को भारत में घुसपैठ के लिए उकसाते हैं तमाम कोशिशों के बाद भी पाकिस्‍तान को अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय  से इस मुद्दे पर समर्थन नहीं मिल रहा है| इस बार यूरोपीय संघ  की संसद  ने कश्‍मीर मुद्दे पर पाकिस्‍तान की किरकिरी कर दी है |

यूरोपीयन कंजरवेटिव्‍स एंड रिफॉर्मिस्‍ट समूह  के रिस्‍जार्द कजार्नेकी ने कहा कि भारत दुनिया के महान लोकतंत्रों में एक है | पोलैंड ने कहा कि हमें भारत  और खासकर जम्‍मू-कश्‍मीर  में आतंकी हमलों  को देखना होगा | उन्‍होंने नाम लिए बिना पाकिस्‍तान पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में हमला करने वाले आतंकी चांद से नहीं उतरते हैं | ये आतंकी भारत के पड़ोसी मुल्‍क से ही आते हैं | ऐसे में हमें भारत का समर्थन करना चाहिए |

यूरोपीय पीपुल्‍स पार्टी के समूह  के नेता फल्वियो मार्शिलो ने यूरोपीय संघ की संसद में कहा कि पाकिस्‍तान ने परमाणु युद्ध की धमकी दी है. पाकिस्‍तान ऐसा देश है, जहां बैठकर आतंकवादी बिना किसी डर के यूरोप में आतंकी हमले  की साजिश रच सकते हैं| वहीं, पाकिस्‍तान में मानवाधिकारों का खुलेआम उल्‍लंघन  हो रहा है और वह इस बात का जिक्र तक नहीं करता है|

यूरोपियन संघ  की संसद ने भारत और पाकिस्तान को इस मुद्दे पर सीधे एकदूसरे से बात करने की सलाह दी है, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से इसका समाधान निकाला जा सके. दरअसल, पाकिस्‍तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लगातार इस मुद्दे में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की मांग कर रहा है | हालांकि, दुनिया के अधिकतर देश पाकिस्तान की नहीं सुन रहे हैं | ज्‍यादातर देश उसे कश्‍मीर मसले पर भारत से सीधे बात करने की सलाह दे रहे हैं |