fbpx

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 4.5 लाख कर्मचारियों लिए जबरदस्त खुशखबरी ,सातवां वेतन आयोग लागू

गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कर्मचारियों के लिए ख़ुशी की खबर दी है .गृह मंत्री ने 31 अक्‍टूबर से अस्तित्‍व में आने वाले जम्‍मू कश्‍मीर और लद्दाख संघ क्षेत्रों के सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अंगीकृत सभी भत्‍ते प्रदान करने के प्रस्‍ताव को स्‍वीकृत कर दिया है.

गृह मंत्रालय की तरफ से इस बारे में संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. मौजूदा जम्‍मू-कश्‍मीर राज्‍य में कार्यरत 4.5 लाख सरकारी कर्मचरियों को सातवें वेतन आयोग की अंगीकृत सिफारिशों के अनुरूप सभी भत्‍ते जैसे चिल्‍ड्रेन एजूकेशन अलाउयन्‍स, हॉस्‍टल अलाउयन्‍स, ट्रान्‍सपोर्ट अलाउयन्‍स, लीव ट्रेवल कन्‍सेशन  फिक्‍सड मेडिकल अलाउयन्‍स आदि दिए जाने पर सालाना अनुमानित खर्च लगभग 4800 करोड़ रुपये आएगा.