fbpx

अच्छी खबर :गृहमंत्रालय का निर्देश देश में अर्द्धसैनिक बल के जवान पहनेंगे खादी की वर्दी

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने सोमवार को कहा कि देश में अर्द्धसैनिक बल जल्द ही खादी की वर्दी पहनेंगे। इस संदर्भ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अर्द्धसैनिक बलों के महानिदेशकों को निर्देश दिया है।

केवीआईसी ने एक बयान में कहा, ”इससे खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में सभी अर्द्धसैनिक बलों के महानिदेशकों को वर्दी में खादी कपड़े का उपयोग करने को कहा है।

साथ ही अचार, पापड़, शहद, साबुन, शैंपू, चाय, सरसों तेल जैसे गांवों के उद्योग से बने सामान का उपयोग भी करने को कहा।” केवीआईसी के चेयरमैन वी के सक्सेना ने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों के लिये सूती और जाड़े के मौसम के हिसाब से वर्दी, कंबल आदि जैसे उत्पादों के नमूने तैयार किये गये हैं। उसे अंतिम मंजूरी के लिये कुछ बलों को भेजे गये हैं।”

उन्होंने कहा, ”इस कदम से न केवल खादी एवं ग्रामोद्योग का कारोबार दोगुना होगा बल्कि खादी दस्तकारों के लिये और रोजगार के अवसर सृजित होंगे…।” फिलहाल खादी एवं ग्रामोद्योग का कारोबार करीब 75,000 करोड़ रुपये है।