fbpx

मानव शरीर में कुल कितनी पसलियां होती है?

24 पसलियां

मानव शरीर में कुल 24 पसलियां होती है। प्रत्येक पसलर (Ribs) वक्ष के सामने की और उरोस्थि या स्टर्नम तथा पीछे की और किसी एक वक्ष कशेरूक से जुड़ी रहती है। ये पसलियां एक साथ मिलकर एक पिंजरा बनाती हैं, जिसके अन्दर मनुष्य के कोमल अंग जैसे फेफड़े दिल सुरक्षित रहते हैं।

प्रथम 7 जोड़ी पसलियों सामने सीधे उरोस्थि तथा स्टर्नम से जुड़ी होती हैं अत्: इन्हें टू रिब्स कहते हैं। 8वें, 9वें और 10वें नंबर के जोडत्रे की पसलियां सामने सीधे स्टर्नम या उरोस्थि से न जुड़कर उनके सिरे क्रमश: अपने ऊपर की पसलियों से जुड़े होते हैं अत: इन्हें फाल्स रिब्स या गौण पसलियां कहते हैं। 11वें और 12वें नंबर की जोड़ी होती है, तथा ये केवल पीठ तक ही सीमित रहती हैं इसलिए इन्हें तैरती हुई पसलियां या फ्लोटिंग रिब्स कहते हैं।