fbpx

अमेरिका ने आईएमएफ को दी सलाह, पाक को दी गयी आर्थिक मदद का चीन न उठा पाए लाभ

अमेरिका ने आईएमएफ की तरफ से पाकिस्तान को दिए जाने वाले बेलआउट पैकेज पर चिंता व्यक्त करते हुए सवाल उठाया है कि पाक इस मदद का इस्तेमाल चीन की योजना पर कर सकता है, इससे बचने के लिए ट्रंप प्रशासन ने आईएमएफ को सलाह दी है कि अगर बेल आउट पैकेज देना है तो सशर्त देना चाहिए  कि इस राशि का इस्तेमाल चीन की मदद के लिए न किया जाए। पाकिस्तान का पिछले महीने देश की तंगहाली से निपटने के लिए आईएमएफ के साथ छह अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज को लेकर समझौता हुआ था। ट्रम्प प्रशासन ने आशंका जताई कि पाकिस्तान को दी जाने वाली किसी भी आर्थिक मदद में यह शर्त लगाई जाए कि उस राशि का इस्तेमाल चीन के कर्ज भुगतान में नहीं किया जाए।

Please wait while you are redirected...or Click Here if you do not want to wait.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *