fbpx

क्या आप जानते है कि कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले भारतीय सैनिकों ने पाक सैनिकों से क्या सामान जब्त किया था

कारगिल युद्ध में भारत के वीर सपूतों ने पाकिस्तान के सैनिकों को धुल चटाई थी .26 जुलाई 1999 को भारत में जीत की याद में विजय दिवस मनाया जा रहा है. और आज हम अपने वीर शहीदों को नमन करते हैं इस युद्ध में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को धूल चटाने के अलावा पाकिस्तान सैनिकों का बहुत सा सामान कब्जे में लिया था.

भारतीय सैनिकों ने तोलोलिंग और टाईगर हिल पर कब्जा करने के अलावा यहां से पाकिस्तान के बहुत से हथियार भी कब्जे में लिए थे. इन्हें अब द्रास सेक्टर में करगिल वॉर मेमोरियल में शहीद कैप्टन मनोज पांडेय म्यूजियम में रखा गया है.

युद्ध के बाद तोलोलिंग और टाइगिर हिल से पाकिस्तानी सैनिकों के आईकार्ड भी भारतीय सैनिकों को मिले हैं. इन्हें भी शहीद मनोज पांडेय म्यूजियम, द्रास में ही रखा गया है.

इसके अलावा, करगिल की चोटियों से पाकिस्तानी करेंसी भी भारतीय सैनिक ने बरामद की है.

युद्ध में कई पाकिस्तानी सैनिक भी घायल हुए, जिन्हें भारतीय फौज ने बंदी बनाया था.

26 जुलाई 1999 तक चले इस युद्ध में 527 भारतीय वीरों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी. इस युद्ध में 1367 से ज्यादा वीर घायल हुए थे.

करगिल युद्ध में भारतीयों सैनिकों ने पाकिस्तान के 4000 सैनिकों को मौत के घाट उतारा था.

तीन मई को शुरु हुआ करगिल वार 26 जुलाई तक चला था. हालांकि, तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने 14 जुलाई को भारतीय सीमा से पाक सैनिकों को खदेड़ने और जीत की आधिकारिक घोषणा की थी