fbpx

करतारपुर साहिब बना दुनिया का सबसे बड़ा गुरूद्वारा

भारत और पाकिस्तान के बीच बने धार्मिक गलियारा करतारपुर कॉरिडोर में करतारपुर साहिब अब दुनिया का सबसे बड़ा गुरुद्वारा बनने वाला है।इसको लेकर पाकिस्तान सरकार ने प्रथम चरण का काम भी पूरा कर लिया है और दूसरे और तीसरे चरण के काम दो वर्ष में पूरा हो जाने की उम्मीद भी जताई जा रही है।

इस बात की जानकारी देते हुए पाकिस्तान सरकार की तरफ से एक विशेष अधिसूचना जारी कर बताया गया है कि गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के साथ जुड़ी 1450 एकड़ जमीन को भी इस गुरुद्वारा परिसर में शामिल कर लिया गया है।सूत्रो ने बताया है कि करतापुर के इन पवित्र खेतों में गुरु नानक देव ने ‘खेती कर नाम जपो,किरत करो और वंड छको’ का मानवतावादी सदेंश दिया था।

पाकिस्तान के एक इतिहासकार शब्बीर ने एक वीडियो जारी कर धार्मिक गलियारा करतापुर कॉरिडोर की जानकारी दी है और जिसमें गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के मुख्य भवन में सफेद रंग का व करतापुर साहिब गुरूद्वारे के अन्य पूर्ण हो चुके कार्यो की और जो कार्य इस समय चल रहे को बताया गया है।

चूंकि अगले माह 5 नवंबर से पहले ही करतारपुर गलियारे का उद्घाटन भी होने वाला है।जिसको लेकर भी पाकिस्तान की सरकार करतापुर साहिब का कार्य जल्द पूरा करने में लगा हुआ है।भारत से करतापुर साहिब के दर्शन करने के लिए पहला जत्था अगले माह भेजा जाने वाला है।

जिसके बाद अब पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।करतारपुर गुरू द्वारे का मुख्य भवन पुराने रूप में ही है।दर्शनी ड्योढ़ी और इस गुरूद्वारे की पवित्र परिक्रमा स्थल के आसपास खुशबूदार फूलों की क्यारियां लगाई जा रही है।