fbpx

ये है संसार की सबसे रहस्यमई किताब जिसे आज तक कोई न पढ़ सका

दुनिया में कई ऐसी रहस्यमयी चीजें है जिनके पीछे का राज अभी तक पता नहीं चला है. बहुत से रहस्य ऐसे हैं, जिनको सुलझाना लगभग नामुमकिन लगता है. एक ऐसा ही रहस्य 240 पन्नों की किताब में भी छुपा हुआ है, जिसे आज तक कोई भी पढ़ नहीं सका है.

इतिहासकारों के मुताबिक, यह किताब लगभग 600 साल पुरानी है. कार्बन डेटिंग से यह पता चलता है कि इस किताब का 15वीं सदी में लिखा गया था. यह किताब हाथ से लिखी गई है. लेकिन इस पर कौन सी भाषा में और क्या लिखा है, यह किसी को नहीं पता.

यह किताब एक अनसुलझी पहेली की तरह है, जिसे वॉयनिक मैनुस्क्रिप्ट नाम दिया गया है. इस किताब में इंसानों से लेकर पेड़-पौधों के भी चित्र बने हुए हैं.

इस किताब में कई ऐसे पेड़-पौधों के चित्र हैं, जो धरती पर किसी भी पेड़-पौधे से मेल नहीं खाते.

किताब का नाम वॉयनिक मैनुस्क्रिप्ट इटली के एक बुक डीलर विलफ्रीड वॉयनिक के नाम पर रखा गया है. यह कहा जाता है कि 1992 में इस किताब को उन्होंने ही खरीदा था. ऐसा कहा जाता है कि इस किताब में कई पन्ने हुआ करते थे. लेकिन समय बीतने के साथ किताब के बहुत से पन्ने खराब हो गए. अब इस किताब में केवल 240 पन्ने ही बचे हुए हैं.

इस किताब के बारे में किसी को कुछ पता नहीं चला है. लेकिन यह जरूर पता है कि किताब में कुछ शब्द लैटिन और जर्मन भाषा के हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इस किताब को इस तरह लिखा गया है कि इसके रहस्य को छिपाया जा सके. यह क्या है यह तो किताब लिखने वाला ही जानता है या फिर आने वाले समय में कोई इस किताब को पड़ सकता है, जो इस रहस्य का पता लगा सकता है.