fbpx

कौन सा ऐसा देश है जहां मच्छर बिलकुल नहीं पाए जाते हैं?

आइसलैंड

जी हाँ, आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह बात बिलकुल सत्य है | आइसलैंड में मच्छर नहीं पाए जाते हैं | यहाँ का तापमान मच्छरों के पनपने के लिए अच्छा नहीं है और यहाँ झीलों की भी संख्या बहुत कम है, इसी कारण रुके हुए पानी का अभाव है | यूं तो ग्रीनलैंड का भी तापमान मच्छरों के पनपने के लिए सही नहीं है लेकिन यहाँ की कई झीलों में रुका हुआ पानी मिलता है, जहां थोड़े मच्छर देखे जा सकते हैं |