fbpx

भारतीय सेना ने किया नाग मिसाइल का सफल परीक्षण, टैंक को किया तहस नहस

हाल ही में भारतीय सेना ने थर्ड जनरेशन मिसाइल “नाग” का पोखरण फायरिंग रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है | परीक्षण के सफल हो जाने के बाद नाग मिसाइल को अब सेना में शामिल किया जाएगा | इसका परीक्षण 7 से 8 जुलाई के बीच किया गया | यह मिसाइल किसी भी मौसम में दुश्मन के टैंक को न्यूनतम 500 मीटर और अधिकतम 4 किलोमीटर की दूरी से तहस नहस करने की क्षमता रखती है |

सेना में इस आधुनिक मिसाइल को शामिल करने के बाद भारतीय सेना और शक्तिशाली हो जाएगी | रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) को बधाई दी है |

इसका प्रक्षेपण नाग मिसाइल करियर के द्वारा किया गया, यह 6 मिसाइलों को एक साथ ले जाने में सक्षम है |