fbpx

ख़त्म हुआ NEFT और RTGS पर लगने वाला शुल्क, खाताधारकों के लिए अच्छी ख़बर

1 जुलाई से NEFT और RTGS ट्रांजेक्शन पर लगने वाला शुल्क पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है, यानि अब आपके ट्रांजेक्शन पहले से सस्ते हो जाएंगे। रिज़र्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश देकर इसे 1 जुलाई से लागू कर दिया है।

NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर) का प्रयोग 2 लाख से कम के ट्रांजेक्शन में किया जाता है जिसका शुल्क लगभग 5 रुपये था। RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट) का प्रयोग 2 लाख या इससे ऊपर के ट्रांजेक्शन में किया जाता है, जिसका शुल्क लगभग 50 रुपये था।

इन सभी शुल्कों को समाप्त करने के पीछे भारतीय रिज़र्व बैंक की मंशा डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देना है। आंकड़ों के अनुसार प्रतिवर्ष वॉलेट और डिजिटल पेमेंट्स का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है, इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी।