fbpx

बड़ी खबर : फाइनल NRC लिस्ट में प्रवेश पाने वालों को ही अब मिलेगा आधार कार्ड

NRC फाइनल लिस्ट में नाम आने वालों के ही आधार कार्ड जारी होंगे

गृहमंत्रालय ने असम में एनआरसी की फाइनल लिस्ट  जारी कर दी गई है। इस लिस्ट  में 3.30 करोड़ आवेदकों में से 3.11 करोड़ लोगों को जगह मिली है, लगभग  19 लाख लोग इस सूची से बाहर हो चुके हैं। बता दें कि इससे पहले मसौदा एनआरसी की सूची जारी हुई थी। इस सूची में करीब 41 लाख लोगों का नाम शामिल नहीं था। ऐसे में मसौदा एनआरसी में जिन लोगों का नाम शामिल नहीं था, लेकिन गृहमंत्रालय के अनुसार शनिवार को प्रकाशित अंतिम एनआरसी सूची में जिन्हें जगह मिल गई तो उनके आधार कार्ड जारी किए जाएंगे।

सरकार के पास सबका बायोमेट्रिक डेटा उपलब्ध

एनआरसी अधिकारियों ने 30 जुलाई 2018 को प्रकाशित मसौदा एनआरसी में जगह नहीं बना पाए ऐसे लोगों का बायोमैट्रिक डेटा लिया है, जिन्होंने भारतीय नागरिकता का दावा किया था। इस बायोमीट्रिक डेटा की वजह से आधार कार्ड बनाना संभव हो सकेगा। राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) में अंतिम रूप से अपना नाम नहीं जुड़वा पाने वाले लोग अगर कानूनी प्रक्रिया के पालन के बाद भी अपनी भारतीय नागरिकता सिद्ध नहीं कर पाते हैं तो वे देश में कहीं से भी अपना आधार कार्ड नहीं बनवा सकेंगे, क्योंकि उनके बायोमीट्रिक्स के आगे निशान बना होगा।