fbpx

पकिस्तान को लगा करारा झटका, अब दुनिया से कर्ज लेना होगा मुश्किल, जानें कारण

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान ने भारत को घेरने की कई नाकाम कोशिशें की लेकिन तंगहाल पाकिस्तान को शुक्रवार के दिन तगड़ा झटका लगा है |  आतंकवाद को वित्तीय सहायता प्रदान करने के कारण “फाइनेंसियल एक्शन टास्क फ़ोर्स’ ने पकिस्तान को ब्लैक लिस्ट कर दिया है | इसके बाद पकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी देश से वित्तीय सहायता मिलना मुश्किल हो जाएगी |

FATF ने बताया कि आतंकवादियों के वित्तपोषण से जुड़े 40 मानदंडों में से पाकिस्तान 32 को पूरा नहीं करता है | इसी कारण पकिस्तान को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है |

फ्लोरिडा के ओरलैंडो में आयोजित बैठक के समापन पर जारी एक बयान में एफएटीएफ ने चिंता व्यक्त की है कि ‘न सिर्फ पाकिस्तान जनवरी की समय सीमा के साथ अपनी ऐक्शन प्लान को पूरा करने में विफल रहा है, बल्कि वह मई 2019 तक भी अपनी कार्य योजना को पूरा करने में भी विफल रहा है.