fbpx

PM नरेंद्र मोदी ने बजट के लिए आम जनता से मांगे सुझाव, ट्वीट कर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए वित्त वर्ष के लिये संसद में पेश किये जाने वाले केन्द्रीय बजट के लिए आम लोगों से विचार और सुझावों को आमंत्रित किया है। मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘केंद्रीय बजट 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है और भारत को विकास की दिशा में आगे बढ़ता है। मैं आप सभी को ‘मेरी सरकार’ के इस वर्ष के बजट के लिए अपने विचारों और सुझावों को साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं।

उन्होंने अपने ट्वीट के साथ ‘मेरी सरकार का केन्द्रीय बजट’ पोस्ट को भी साझा किया जिसमें किसानों, शिक्षक और अन्य लोगों से मूल्यवान विचार भेजने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू हो सकता है और एक फरवरी को वर्ष 2020-21 के लिए मोदी सरकार दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश कर सकती हैं।

वहीं केंद्रीय बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के शीर्ष 10 कारोबारियों से मुलाकात की, जिसमें देश के सबसे बड़े समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज, वेदांता, टाटा समूह, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी और भारती एंटरप्राइजेज शामिल हैं। इसमें उन्होंने अर्थव्यवस्था में सुधार व रोजगार सृजन व विकास दर में बढ़ोतरी पर चर्चा की।

यह बैठक प्रधानमंत्री कार्यालय में आयोजित की गई। मोदी ने धैर्यपूर्वक इंडिया इंक में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल, महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा, टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, टीवीएस के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन, वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल और एलएंडटी के अध्यक्ष ए.एम. नाईक व अन्य की बातें सुनीं।

दो घंटे से ज्यादा देर तक हुई बैठक में वर्तमान आर्थिक परिदृश्य और विकास, खपत, रोजगार, और अर्थव्यवस्था, औद्योगिक वृद्धि को बढ़ाने के उपायों पर चर्चाकी गई। 2019-20 के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अग्रिम अनुमान मंगलवार को जारी किए जाएंगे। देश की जीडीपी वृद्धि सितंबर 2019 (दूसरी तिमाही वित्त वर्ष 20) में गिरकर 4.5 फीसदी पर पहुंच गई। यह पूर्व के तीन महीनों के दौरान के 5.0 प्रतिशत से कम है और 2018 की इसी अवधि के दौरान यह सात फीसदी पर थी।