fbpx

सेंसेक्स पूँजी बाज़ार में TCS कंपनी टॉप पर ,पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 56,877.12 करोड़ रुपए बढ़ गया. इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) सबसे अधिक लाभ रही. रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इन्फोसिस के भी बाजार पूंजीकरण में तेजी आयी. हालांकि, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक को बाजार पूंजीकरण में नुकसान उठाना पड़ा.

आलोच्य सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 26,360.5 करोड़ रुपए बढ़कर 7,96,612.51 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,443.51 करोड़ रुपए बढ़कर 3,19,864.26 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,329.51 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,39,341.06 करोड़ रुपए, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 8,176.24 करोड़ रुपए चढ़कर 3,04,543.53 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,567.36 करोड़ रुपए अधिक होकर 9,85,707.52 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.

एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक 19,678.8 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 2,85,409.08 करोड़ रुपए पर आ गया. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 15,359 करोड़ रुपए गिरकर 6,82,367.73 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 5,521.67 करोड़ रुपए कम होकर 3,91,269.72 करोड़ रुपए, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 3,748.24 करोड़ रुपए लुढ़ककर 2,98,998.76 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 2,294.7 करोड़ रुपए गिरकर 4,38,482.68 करोड़ रुपए रह गया.