fbpx

भारत का एकमात्र ऐसा राज्य जिसकी अब होंगी 3 राजधानियां

क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा राज्य है जिसकी अब तीन राजधानियां बनने जा रही है और यह भारत का एकमात्र ऐसा अनोखा राज्य होगा जिसकी तीन राजधानियां होंगी ।
आंध्र प्रदेश विधानसभा ने विपक्ष के भारी विरोध के बीच उस विधेयक को मंज़ूरी दे दी है जिसमें राज्य की तीन राजधानियां बनाने का प्रावधान है । सोमवार देर रात आंध्रप्रदेश विधानसभा में पारित विधेयक के मुताबिक विशाखापट्टनम, कुर्नूल और अमरावती को राज्य की तीन राजधानियों के तौर पर विकसित किया जाएगा |

इससे पहले राज्य विधानसभा में बेहद नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जहां विपक्ष के नेता और आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया वे तेलुगूदेशम पार्टी के विधायकों के साथ विधानसभा के मुख्य द्वार से पैदल मार्च निकाल रहे थे ।
मुख्यमंत्री वायएस जगन मोहन रेड्डी के भाषण के दौरान बाधा पहुंचाने वाले तेलुगूदेशम पार्टी के 17 विधायकों को विधानसभा से निलंबित किया गया जिसके विरोध में चंद्रबाबू नायडू मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर धरने पर बैठ गए. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि दुनिया में किसी राज्य की तीन राजधानियां नहीं हैं आज एक काला दिन है हम अमरावती और आंध्रप्रदेश को बचाना चाहते हैं सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लोग इसके लिए सड़कों पर उतर रहे हैं सरकार हर एक को हिरासत में ले रही है, ये लोकतंत्र के लिए ख़राब है ।