fbpx

विधुत बल्ब (Bulb) का फिलामेंट किसका बना होता है ?

टंगस्टन

बल्ब का फिलामेंट बनाने के लिए टंगस्टन का प्रयोग किया जाता है ,यह विद्युत् बल्ब में अंदर  एक स्प्रिंग के रूप में होती है। टंगस्टन धातु का गलनांक 3140 डिग्री सेंटीग्रेट होता है जबकि फिलामेंट को चमकने के लिए बस 2700 डिग्री सेंटीग्रेट ही चाहिए। यही कारण है कि विद्युत् बल्ब में फिलामेंट के रूप में टंगस्टन का प्रयोग किया जाता है।