fbpx

ध्वज गीत की रचना किसने की थी ?

श्यामलाल गुप्त

भारत के झण्डा गीत की रचना श्यामलाल गुप्त ‘पार्षद’ ने की थी। 7 पद वाले इस मूल गीत से बाद में कांग्रेस नें तीन पद (पद संख्या 1, 6 व 7) को संशोधित करके ‘झण्डागीत’ के रूप में मान्यता दी। यह गीत न केवल राष्ट्रीय गीत घोषित हुआ बल्कि अनेक नौजवानों और नवयुवतियों के लिये देश पर मर मिटने हेतु प्रेरणा का स्रोत भी बना  |