fbpx

पाकिस्तान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था ?

चौधरी रहमत अली

चौधरी रहमत अली ( जन्म- 16 नवम्बर, 1897; मृत्यु- 3 फ़रवरी, 1951) पाकिस्तान की माँग करने वाले सबसे पहले समर्थकों में से एक थे। 28 जनवरी, 1933 को पाकिस्तान शब्द दुनिया के सामने आया और ये शब्द चौधरी रहमत अली द्वारा दिया गया था। रहमत अली पाकिस्तानी मुस्लिम राष्ट्रवादी थे।

चौधरी रहमत अली का जन्म 16 नवम्बर सन 1897 में पंजाब में होशियारपुर ज़िले के बलचौर नामक शहर में हुआ था। वे गोर्शी कबीले के गुर्जर परिवार से सम्बंधित थे। रहमत अली पाकिस्तानी मुस्लिम राष्ट्रवादी थे। उन्हें दक्षिण एशिया में एक अलग मुस्लिम देश पाकिस्तान के नामकरण के लिए जाना जाता है और आमतौर पर इसके निर्माण के लिये आंदोलन के संस्थापक के रूप में जाना जाता है।