fbpx

1857 के गदर के समय भारत के गवर्नर जनरल कौन थे ?

लॉर्ड केनिंग

लॉर्ड केनिंग 1856 से 1862 तक भारत का गवर्नर जनरल रहा, लेकिन भारत सरकार अधिनियम, 1858 के तहत उसे भारत का वाइसराय बनाया गया, इस प्रकार वो भारत का पहला वाइसराय बना। उसके काल में 1857 में पहला स्वतन्त्रता संग्राम हुआ, अंग्रेजों ने इसे दबा दिया लेकिन इससे ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत हो गया और भारत सीधे ब्रिटिश नियंत्रण में आ गया।