fbpx

समुद्र में लहरें क्यों उठती हैं ?

सागर में उठने वाले लहरें चंद्रमा और सूर्य के कारण उठती है। जब सागर के ऊपर चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल काम करता है तो वह सागर के पानी को अपनी ओर खींचता है जिसके कारण लहरें उठती हैं। यही विज्ञान सूर्य पर भी लागू होता है। सूर्य का गुरुत्वाकर्षण भी सागर के पानी को अपनी ओर खींचता है जिसके कारण लहरें उठती है।